UP MLC Bye Election : SP के के प्रत्याशी का पर्चा रद्द, BJP उम्मीदवार का निर्विरोध जीत का रास्ता साफ़

उत्तर प्रदेश में एमएलसी उपचुनाव (UP MLC Bye Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है. एमएलसी उपचुनाव के लिए कीर्ति कोल का नामांकन रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है। ऐसे में बीजेपी (BJP) के दोनों उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है.

UP MLC Bye Election : कम आयु के चलते रद्द हुआ नामांकन

विधान परिषद उपचुनाव में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का नामांकन पत्र आयु कम होने के कारण खारिज कर दिया गया है. विधान परिषद के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है। वह उम्र होनी चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी विधान परिषद के उम्मीदवार कीर्ति कौल ने दिखाया नामांकन पत्र में उनकी उम्र 28 वर्ष है।

Balia News: शादी के 7 महीने बाद नहीं मिली Good News, कांस्टेबल ने एसएसपी को लिखी चिट्ठी

रिटर्निंग ऑफिसर ने आज नामांकन पत्र खारिज करने का फैसला किया है.कीर्ति का नामांकन खारिज कर दिया गया, जिससे धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और निर्मला कोल निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है । सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेता और विधायक दल के सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए. कीर्ति ने अहमद हसन से खाली हुई सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap